12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल के रौतहट में तबाही, कई स्थानों पर बांध व सड़क टूटे, आवागमन ठप

बारिश व अचानक आयी बाढ़ तबाही मचा रखी है. रविवार को बागमती, लालबकेया व झांझ नदी पर बने बांध व सड़क टूट जाने घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया तथा आवागमन ठप पड़ गया है.

बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले में भारी बारिश व अचानक आयी बाढ़ तबाही मचा रखी है. रविवार को बागमती, लालबकेया व झांझ नदी पर बने बांध व सड़क टूट जाने घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया तथा आवागमन ठप पड़ गया है. रौतहट जिले में शुक्रवार रात्रि से लगातार मूसलधार बारिश होने व पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे वर्षा के कारण नेपाल सहित रौतहट जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. बागमती, लालबकेया व झांझ नदी उफान मार रही है. तीनों नदियों पर बनायी गयी बांध पर पानी दबाव बढ़ने से विभिन्न स्थानों पर बांध टूट गया है तथा इस आसपास के इलाके में बाढ़ का पानी भर गया है. रौतहट जिला मुख्यालय गौर स्थित जिला प्रहरी कार्यालय के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता राजू कार्की ने बताया कि दो दिनों से लगातार बारिश व नदियों में आयी बाढ़ से संपूर्ण जिले बाढ़ का पानी भर गया है. झाझ नदी के बाद से जिले के गौर-गंगा पिपरा सड़क मार्ग पर पानी चढ़ जाने इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. इसी प्रकार बागमती के पानी से दुर्गा भगवती गांवपालिका में तीन फुट पानी घुस जाने से लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षा प्रहरी के मदद से सुरक्षित स्थानों ले जाए जा रहे हैं. उक्त गांव के सैकड़ों एकड़ खेतों में लहलहाती धान की फसल बाढ़ के पानी डूब जाने फसल बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है. भलोहियां गांव में पानी घुस जाने से 80 परिवारों को सरस्वती माध्यमिक विद्यालय में सुरक्षित रुप में प्रहरी द्वारा पहुंचाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel