24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रचंड धूप और गर्मी से कर्फ्यू जैसे हालात

जिले में इन दिनों सूरज की तपिश व चिलचिलाती गर्मी एक प्रकार से कहर बरपा रही है. असहनीय धूप और गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

सीतामढ़ी. जिले में इन दिनों सूरज की तपिश व चिलचिलाती गर्मी एक प्रकार से कहर बरपा रही है. असहनीय धूप और गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सुबह से सूर्यास्त तक दिनभर शरीर को झुलसाने वाली ऐसी धूप निकल रही है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. जिले की तमाम हाइवे व व्यस्ततम सड़कों पर घंटों तक सन्नाटा पसरी दिखायी दे रही है. शहर के तमाम मार्केट, शॉपिंग मॉल, ग्रामीण इलाकों के हाट-बाजार एवं चौक-चौराहों पर सुबह से शाम तक ऐसे सन्नाटा पसरा रहता है, जैसे कर्फ्यू लगा हो. आदमी क्या, बेजुबान जानवर व पशु-पक्षी भी गर्मी के मारे बेहाल नजर आ रहे हैं. प्यास से परेशान आवारा जानवर व पशु-पक्षी विभिन्न चापाकल, गड्ढे व लोगों के घर के बाहर रखे बाल्टी व अन्य बर्तनों में पानी की तलाश करते देखे जा रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि रविवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 36 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को रविवार से भी अधिक धूप और गर्मी पड़ने की संभावना है. अतः सभी को मौसम के अनुरूप सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चे, बुजुर्ग व मवेशियों की विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है. हालांकि, रविवार की रात को बारिश का भी अनुमान है, लेकिन सोमवार को फिर से तेज धूप और गर्मी का करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel