सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में मंगलवार को बिजली के अभाव में एक घंटे से अधिक समय तक सीटी स्कैन सेंटर बंद रहा. इससे इमरजेंसी में आये मरीजों का सीटी स्कैन नहीं हो पाया. जिसके कारण मरीजों के साथ उनके परिजन परेशान रहे. चिकित्सक की सलाह पर सीटी स्कैन कराने सेंटर पर आये गोविंद कुमार, साहेब कुमार व कमला तिवारी ने बताया कि एक घंटे से सेंटर पर पर्ची कटाकर बैठे हैं, लेकिन सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है. बताया कि काउंटर पर बैठे कर्मी के द्वारा बताया जा रहा है कि जबतक बिजली नहीं आयेगी, तब तक सीटी स्कैन नहीं हो पायेगा. अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने बताया कि सीटी स्कैन सेंटर पर जेनेरेटर की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इमरजेंसी में इसे चलाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

