सीतामढ़ी
. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में घुसकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाकर शनिवार को कांग्रेसियों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने किया. उपस्थित कांग्रेसियों ने विरोध में नारेबाजी की. कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की कामयाबी से बौखलायी भाजपा अब मारपीट पर उतर आयी है. इस हमले के जिम्मेदार भाजपा मंत्रियों एवं कार्यकर्ताओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए. विरोध प्रदर्शन में एआइसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह, भू-संपदा प्रभारी मो अफाक खान, प्रदेश प्रतिनिधि मो शम्स शाहनवाज, डॉ राजीव कुमार काजू, संजय कुमार बिररख, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, निर्मला पासवान, ताराकांत झा, सेराज अहमद, रितेश रमण सिंह, फौजी सुमन शर्मा, विनय कुमार मिश्रा, विपिन झा, आलोक कुमार सिंह, राम नरेश यादव, संजय राम, राहुल सिंह, राजेंद्र भगत, वीरेंद्र कुशवाहा, ब्रजेश पासवान, संजय पासवान, संजय कुमार शर्मा, अर्चना पासवान, विजय सिंह राठौर, गोविंद कुमार, जैनेंद्र कुमार, चांदनी कुमारी, राघवेंद्र कुमार राम, ऋतु देवी, आफताब अंजुम, संतोष पासवान, सुरेंद्र प्रसाद यादव, शैलेंद्र खिरहर, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, मोहन कुमार सिंह, नवीन कुमार, संजय कुमार सिंह, रमाकांत पाठक, राजू कुमार, सुप्रिया कुमारी आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

