सीतामढ़ी. यूथ कांग्रेस आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में महारोजगार मेले का आयोजन करेगी. इसमें करीब 120 कंपनियां शामिल हो रही है. नगर के ललित आश्रम स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय में महा रोजगार मेला का पोस्टर जारी किया गया. सीतामढ़ी यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रोहन कुमार ने कहा कि नौकरी के लिए परेशान बिहार के शिक्षित युवाओं के लिए यूथ कांग्रेस महा रोजगार मेला का आयोजन कर रही है. इस रोजगार मेले के लिए निबंधन फ्री है. कोई भी युवा जो नौकरी के लिए इच्छुक है वो 19 जुलाई को इस रोजगार मेले में शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकता है. राहुल गांधी के मार्गदर्शन में जयपुर और दिल्ली में रोजगार मेला का सफल आयोजन किया जा चुका है. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि बिहार के शिक्षित युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने में सूबे की नीतीश सरकार नाकाम साबित हुई है. इस मौके पर विवेक कुमार झा, सक्षम कुमार, अंशु कुमार, मो शाहनवाज, अमन कुमार, रिशु कुमार, नीरज कुमार, शिवम कुमार, जीवन कुमार, राम विनय साह, रमन कुमार, राहुल रमेश गुप्ता, गुड्डू कुमार, साहिल राज, प्रकाश कुमार, अमन कुमार, जितेंद्र कुमार, अविनंदन कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

