सीतामढ़ी. ब्रह्मर्षि सेना, सीतामढ़ी के तत्वावधान में गुरुवार को 108 बरुओं का सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह जानकी प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम स्थित सीता प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ. यज्ञाचार्य डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में गायत्री व अन्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संगीतमय टोली द्वारा सामूहिक उपनयन कराया गया है. राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री ललितेश्वर राय, विमल कुमार परिमल, राधेश्याम सिंह, डॉ बसंत कुमार सिंह, डॉ जेके सिंह, डॉ राजन पांडेय, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ केसी शर्मा, डॉ मिहिर कुमार, डॉ शिवम, डॉ प्रसन्न, रामशंकर शास्त्री, सेना के संयोजक डॉ राजीव कुमार काजू, अवनीश कुमार, राम हृदय, चंदन कुमार, आग्नेय कुमार व सचिव गौतम कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यज्ञ आचार्य डॉ अजय कुमार ने कहा कि यज्ञोपवीत में गायत्री मंत्र के प्रयोग से शक्ति बढ़ जाती है. संयोजक डॉ राजीव कुमार काजू ने कहा कि सात वर्षों से सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन लगातार किया जा रहा है. संयोजक अवनीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरीय अधिवक्ता राम हृदय जी का भरपूर सहयोग रहा. सचिन गौतम काश्यप, चंदन कुमार, बुलेट सिंह, आग्नेय कुमार व रंजन कुमार ने भव्य परशुराम मंदिर निर्माण में समाज के लोगों से सहयोग करने की अपील की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में महालक्ष्मी चौधरी, श्री हरिकथा योजना एकल अभियान अंचल सीतामढ़ी के अयोध्या प्रशिक्षित व्यास द्वारा सोहर, बधाई व मंगल गीत गाये गये. पुनौरा मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी बरुआ को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में समाजसेवी प्रभात मिश्रा, जिला परिषद उपाध्यक्ष पति श्रीनारायण सिंह, जिला पार्षद प्रवीण कुमार गुड्डू, राधेश्याम जी, विमल कुमार परिमल, अशोक सिंह, दिलीप शाही, ज्ञान प्रकाश ज्ञानू व ऋषिकेश समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पुनौरा धाम के महंत कौशल किशोर दास ने सभी बरूओं को दीक्षा माला व अंग-वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

