डुमरा. स्कूलों में स्वच्छता व पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) में जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को भाग लेना हैं. इस राष्ट्रीय अभियान के तहत सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक एसएचवीआर पोर्टल या मोबाइल एप्प के माध्यम से स्व-मूल्यांकन करना हैं. इसके बाद संबंधित स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा, जिसमे प्राप्त स्टार रेटिंग के आधार पर उन्हें जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. बताते चले कि स्कूलों के बीच स्वच्छता स्थिरता व जलवायु सचेत जिम्मेवारी को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग शुरू किया हैं. इस राष्ट्रीय अभियान में जिले के कुल 2867 विद्यालयों को भाग लेना हैं, लेकिन 20 सितंबर तक 883 स्कूलों ने स्व-मूल्यांकन किया हैं, जबकि 1445 स्कूलों ने अबतक प्रक्रिया शुरू नहीं किया हैं. इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ सौरभ प्रियदर्शी ने सभी बीईओ को पत्र भेज कर बताया हैं कि इस रेटिंग में शत-प्रतिशत स्कूलों को भाग लेना आवश्यक हैं. –यू-डायस के माध्यम से होगा पंजीकरण
–क्या हैं एसएचवीआर का मुख्य उद्देश्य
▪︎ सुरक्षित पेयजल व कार्यात्मक शौचालय को सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता को बढ़ावा देना▪︎ ऊर्जा संरक्षण व रिसाइक्लिंग के लिए पर्यावरणीय स्थिरता को प्रोत्साहित करना
▪︎ छात्रों, शिक्षकों व समुदाय में पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं के प्रति व्यवहार परिवर्तन करना
▪︎ राष्ट्रीय शिक्षा नीति व मिशन लाइफ के अनुरूप पर्यावरण जागरूक व्यवहार को बढ़ावा देना
▪︎ स्वच्छ व हरित प्रथाओं में स्कूलों की उत्कृष्टता को पहचानना व उन्हें बढ़ावा देना
–मूल्यांकन को छह क्षेत्र निर्धारित
उप श्रेणियां अधिकतम अंक
सौरभ प्रियदर्शी, डीपीओ एसएसए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

