सीतामढ़ी. इलाका बंटवारा को लेकर किन्नरों के दो गुटों में टकराव जारी है. शुक्रवार शाम तक भी दोनों गुट में समझौता नहीं हो पाया था. दोनों गुट अपने-अपने इलाका पर दावा कर रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को मारपीट मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, इलाका बंटवारा को लेकर दोनों गुट को बैठाकर बातचीत की गयी, लेकिन हल नहीं निकाला जा सका. मालूम हो कि गुरुवार की शाम क्षेत्राधिकार को लेकर किन्नरों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान एक गुट के किन्नर के साथ मारपीट से नाराज उसके समर्थकों ने शाम नगर थाना पहुंचकर हंगामा किया. इसमें बड़ी संख्या में किन्नरों का समूह शामिल था. 23 फरवरी को शहर के बाटा चौक के पास खुशी किन्नर के समर्थकों ने ज्योति किन्नर की समर्थक मोना किन्नर से मारपीट कर दी. इसको लेकर मोना किन्नर के द्वारा कार्रवाई को लेकर नगर थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. आरोप है कि नगर थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इसके बाद जब टीम लीडर ज्योति किन्नर तक यह बात पहुंची तो वह बड़ी संख्या में किन्नरों को लेकर नगर थाना पहुंचकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की. इसकी खबर पर दूसरे गुट की लीडर खुशी किन्नर के समर्थकों का हुजूम भी नगर थाना पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. ज्योति किन्नर का कहना है कि वह लगभग 25-30 साल से शहर के मेला रोड नया टोला वार्ड नंबर 13 में समूह के साथ रहती है. गाना बजाना कर नेग मांगती है. उसके क्षेत्र में दूसरा गुट का घुसपैठ हो गया है. वहीं, खुशी किन्नर भी इलाका पर अपना दावा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है