सुरसंड. थानांतर्गत अदलपुर गांव में एनएच 227 पर गुरुवार को तेज रफ्तार सीएनजी टेंपो की ठोकर से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बालक को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. जख्मी बालक सिद्धांत कुमार थाना क्षेत्र के कंसारा बखरी गांव निवासी जतन पासवान का पुत्र है. वह बचपन से ही अदलपुर गांव में अपने नाना रामजीवन पासवान के यहां रह रहा है. जानकारी के अनुसार, बीआर 06जीजी 3413 नंबर का सीएनजी टेंपो फूल माला लेकर परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव जा रहा था. इसी बीच उक्त टेंपो के चपेट में आने से सिद्धांत गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार टेंपो को जब्त करते हुए चालक वैशाली जिले के बेलसर थानांतर्गत पटेढ़ी वार्ड संख्या छह निवासी सुरेश सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है