बेला. थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में मरहा नदी में नहाने के दौरान एक बच्चा डूब गया. जिसकी पहचान मझौरा गांव निवासी मोहम्मद गफूर अंसारी के आठ वर्षीय पुत्र मोहम्मद मोइनुद्दीन के रूप में हुई है. नदी में उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन, अब तक उसका शव नहीं मिल सका है. जानकारी के मुताबिक, रविवार को मोइनुद्दीन अपने कुछ दोस्तों के साथ मरहा नदी में नहा रहा था. गहरे पानी में जाने के कारण वह डूबने लगा. उसे डूबता देख उसका दोस्त दिलशाद बचाने गया. लेकिन वह भी डूबने लगा. इसी बीच नदी में बर्तन धो रही रीना की नजर डूबते हुए दिलशाद पर पड़ी. उसने किसी तरह दिलशाद को बचा लिया. जबकि मोइनुद्दीन पानी के अंदर चला गया. समाचार लिखे जाने तक नदी में उसकी तलाश जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है