नानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बीडीओ आबिद हुसैन, सीओ सुमित कुमार यादव, बीसीओ गोविंद कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी हरि शंकर ठाकुर व पशुपालन पदाधिकारी समेत मात्र पांच पदाधिकारी ही शामिल हुए. सदस्यों द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई करने की मांग की. आवास योजना में भदियन के लाभुक फूलो देवी के प्रथम किस्त की राशि मुजफ्फरपुर के रौशनी कुमारी के खाते में भेज दिए जाने को घोर विभागीय लापरवाही बताया गया. कहा गया कि इसको लेकर विगत तीन मई को आवेदन दिया गया, पर अब तक कोई पहल नहीं की गई है. अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में सभी पदाधिकारियों का रहना जरूरी है. मौके पर उपाध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना, शिवराम प्रसाद, रविंद्र मंडल, रामबाबू महतो, रामलाल महतो, रामधारी दिनकर, नूर आलम, रजी खां, पूनम देवी व विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है