24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड बहाली के लिए 78 रिक्त पदों पर 26 मई से दौड़ लगाएंगे 2899 अभ्यर्थी

इस दौड़ के बाद हाइट- चेस्ट की माप की जायेगी. साथ ही अभ्यर्थियाें द्वारा ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक किया जाएगा.

शिवहर . जिले में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के लिए आयोजित होने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर शनिवार को बिहार गृहरक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा गौतम कुमार ने श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे तैयारियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कुल 78 रिक्त पदों पर होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के लिए कुल दो हजार 899 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें दो हजार 328 पुरुष एवं 571 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, जो 26, 28 व 29 मई को श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में अभ्यर्थी दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कहा कि पुरुष अभ्यर्थियों को 16 सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी है और महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी है. इस दौड़ के बाद हाइट- चेस्ट की माप की जायेगी. साथ ही अभ्यर्थियाें द्वारा ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक किया जाएगा. इसके लिए पूरे विद्यालय परिसर में पंडाल के साथ छाया की व्यवस्था की गई है. इससे अभ्यर्थियों को भीषण गर्मी में ज्यादा परेशान नहीं होना पड़े. अभ्यर्थियों के लिए पीने का पानी, शौचालय, फर्स्ट एड आदि की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है तथा ड्राप गेट के साथ सीसीटीवी कैमरे एवं बड़ी संख्या में पुलिस एवं दंडाधिकारियों की देखरेख में इस बहाली के लिए दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पूरी बहाली प्रक्रिया होगी डिजिटल एवं आटोमेटेड माध्यम से

जिला समादेष्टा ने बताया कि पूरी बहाली प्रक्रिया डिजिटल एवं आटोमेटेड माध्यम से होगी.अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने के पहले स्व प्रमाणित आधार की फोटो कापी, एडमिट कार्ड एवं स्वघोषणा पत्र भरना होगा तथा अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक डाटा व फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का ऑटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लांग जंप, शाट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग किया जायेगा.शारीरिक दक्षता के परीक्षण के क्रम में अभ्यर्थी का सत्यापन, वेट, बाइट, लेंथ व टाइम मेजरमेंट की प्रक्रिया को डिजिटल एवं आटोमेटेड माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा,इससे कम से कम मैन्युअल हस्तक्षेप होगा और प्रक्रिया पारदर्शी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel