सीतामढ़ी/परसौनी. जिले के परसौनी थाना क्षेत्र की देमा पंचायत अंतर्गत बलहा गांव के सरेह में पांच दोस्तों ने मिलकर एक किशोर की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया गया है कि होली खेलने के बहाने घर से बुलाकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक विवेक कुमार(13 वर्ष) परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत नीलामी टोला वार्ड नंबर 13 निवासी उपेंद्र कुमार दास का पुत्र था. बेरहमी से सीने पर प्रहार कर व गला घोंटकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दोस्तों ने शव को तालाब में फेंक दिया. इसके बाद परिजनों को बच्चे की डूबने से मौत की खबर दी और मौके से सभी फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे. किशोर को मारपीट कर तालाब में फेंक दिया गया था. जिसके बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय व एसआइ सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर मृतक के पिता ने थाने में दोस्तों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मृतक के पांच दोस्तों को आरोपित किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. — मातम में बदल गयी होली की खुशियां
— उग्र हुए प्रदर्शनकारी, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा
घटना के दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. मुख्य चौक पर शव रखकर टायर जलाकर व बांस बल्ला लगाकर करीब चार घंटों तक जाम किया. सूचना मिलने के बाद बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, सीओ प्रिंस प्रकाश, बेलसंड सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बेलसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, परसौनी थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय दल बल के साथ पहुंचकर घंटों समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. सभी एसपी को बुलाने के मांग पर डटे थे. इसी दौरान ग्रामीण व परिजन उग्र प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी बाजार में जाकर दुकान बंद कराने लगे. तभी हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को खदेड़ दिया. इसके बाद सड़क जाम समाप्त कराया. फिलहाल मुख्य चौक पर पुनौरा थाना, रीगा थाना व बी सैप के जवान कैंप कर रहे हैं.— कहते हैं अधिकारी
रविशंकर प्रसाद, एसडीपीओ बेलसंड.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

