29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

नगर की विभिन्न सड़कों व चौराहों को व्यवसायियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर रविवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सड़क व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

पुपरी. नगर की विभिन्न सड़कों व चौराहों को व्यवसायियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर रविवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सड़क व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. एसडीओ गौरव कुमार व एसडीपीओ अतनु दत्ता के नेतृत्व में अभियान चलाकर शहर के कर्पूरी चौक से सिनेमा हाॅल पथ, आजाद टावर चौक से नागेश्वर स्थान व स्टेशन रोड सहित अन्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अभियान के दौरान प्रशासन द्वारा हठी अतिक्रमणकारी का सामान जब्त किया गया. वहीं, अवैध रूप से सड़क पर लगे ठेला व टेंपो से जुड़वाना की राशि वसूल की गयी. प्रशासन के इस कारवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, आम लोग इस कारवाई से खुश नजर आ रहे थे. मौके पर एसडीओ कुमार ने बताया कि शहर में सड़कों व चौराहों को स्थानीय व फुटपाथी दुकानदार अतिक्रमण कर दुकान चलाते हैं. जिससे जाम की समस्या बनने तथा आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने सभी फुटपाथी दुकानदार को हिदायत देते हुए कहा कि सड़क को अतिक्रमण से हर हाल में मुक्त रखे. उन्होंने कहा कि व्यवस्था के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

— फुटपाथी दुकानदारों से वसूल किया गया जुर्माना

कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अपने दुकान के सामान किसी फुटपाथी दुकानदार को दुकान नही लगाने दे. अगर इसकी शिकायत मिली तो दुकानदार को आर्थिक दंड के साथ साथ उसके दुकान को भी सील कर दिया जाएगा. बताया कि आज के अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत विभिन्न फुटपाथी दुकानदार से बतौर जुर्माना 13 हजार 900 रुपया वसूल किया गया है. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, बीडीओ सुगंध सौरव, सीओ रामकुमार पासवान, दारोगा मनोज कुमार, रंजीत कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल व अन्य कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel