शिवहर: समाहरणालय के संवाद कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री सह प्रभारी मंत्री मोतीलाल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें प्रभारी मंत्री ने कुल- 27 विभागवार विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिन विभागों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया. उन्हें प्रभारी मंत्री ने निर्धारित अवधि में कार्यों को पूरा कर जिलाधिकारी को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. कहा कि जनता के हित में सरकार की सभी योजनाओं से संबंधित कार्यों को जनता तक ससमय पहुंचाने का कार्य सभी पदाधिकारियों का कर्त्तव्य है. समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड व अन्य उपकरण स्थापित है. प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि अस्पताल में डॉक्टर की शत-प्रतिशत उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें. अस्पतालों में एंबुलेंस की उपलब्धता 24 घंटे होनी चाहिए. विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री ने जर्जर तारों एवं जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों के बीच बीज वितरण का निर्देश दिया गया. प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करें. श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग की सभी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें. डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त निर्देशों एवं सुझावों को पूरी गंभीरता से लेकर उनका अनुपालन किया जाएगा. मौके पर सांसद लवली आनंद, विधायक चेतन आनंद, बेलसंड विधायक संजय गुप्ता, एमएलसी रेखा कुमारी, एमएलसी वंशीधर बृजवासी, जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, नगर सभापति राजन नंदन सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, एसडीएम अविनाश कुणाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है