बैरगनिया/रौतहट. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने चंद्रपुर नगरपालिका क्षेत्र में बहने वाली वनबहुअरी नदी से 36 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए प्रादेशिक अस्पताल गौर भेज दी है. रौतहट पुलिस ने मीडिया को बताया शनिवार को दिन के 11 बजे के आसपास खबर मिली कि चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर-7 के वनबहुअरी इलाके के समीपवर्ती बहने वाली नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव उपला रहा है. घटनास्थल पर चौकी पुलिस वनबहुअरी के साथ चंद्रपुर के पुलिस निरीक्षक साजन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पहुंच कर नदी से शव को बरामद कर गौर अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम कर उसे पहचान के लिए रखा गया है. रौतहट पुलिस द्वारा शव को पहचान के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

