सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन कर चोरी की कई बाइकों के साथ आठ चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिससे राहत की सांस ली गयी थी. लेकिन, चोरों ने एक बार फिर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. हद तो तब हो गयी, जब चोरी की गयी एक बाइक का ऑनलाइन एक हजार रुपये का चालान भी कट गया. जबकि चोर नेपाल भागने में सफल रहा.पहली घटना में रिखौली गांव निवासी बबलू कुमार ने डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही मंदीप कुमार पर बाइक चोरी का आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार, रोज़ की तरह उन्होंने अपनी अपाचे बाइक (बीआर-06सीएल 9985) दरवाजे पर खड़ी की और सोने चले गए. देर रात चोर बाइक लेकर फरार हो गया. दूसरी घटना में रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी जयप्रकाश कुमार अपनी बहन के घर संजय चौक आए थे. कोचिंग संस्थान के पास उन्होंने अपनी अपाचे बाइक (बीआर 30एबी 7801) खड़ी की और घर के अंदर चले गए. थोड़ी देर बाद लौटने पर बाइक गायब थी. घटना के कुछ ही देर बाद बाइक मालिक के मोबाइल पर सोनबरसा रोड से बिना हेलमेट के एक हजार रुपये के चालान का संदेश आया. सूचना पुलिस को दी गयी, लेकिन चोर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली. अनुमान है कि बाइक नेपाल ले जायी गयी है. तीसरी घटना मेंं थाने से महज कुछ दूरी पर हनुमान मंदिर के पास से चोरों ने एक और बाइक चुराकर पुलिस को चुनौती दे डाली. लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में दहशत है, जबकि पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

