पुपरी. नगर क्षेत्र के सरयुग नगरी से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में बाइक ऑनर व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर निवासी हसन अहमद के पुत्र एजाज अहमद के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह अपनी ग्लैमर बाइक खड़ी कर सड़क निर्माण का काम करवाने लगे. वापस लौटा, तो बाइक की चोरी कर ली गयी थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल सका है. बाइक दुर्घटना में महिला जख्मी पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में सोमवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला व थाना अंतर्गत बिरौली निवासी चंदन दास के पुत्र समुद्री देवी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

