रून्नीसैदपुर. पुपरी-रून्नीसैदपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बलिगढ़ लचका पुल के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना सोमवार के देर शाम को हुई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गंगवारा बुजुर्ग पंचायत के मेहसौल गांव निवासी राजू महतो के करीब 23 वर्षीय पुत्र राजेश महतो के रूप में की गयी है. वहीं, जख्मी की पहचान उसी गांव के विजय महतो के पुत्र कामोद महतो के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने अपने घर से रून्नीसैदपुर बाजार के लिये एक ही बाइक पर सवार होकर निकला था. ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई इस टक्कर में जख्मी राजेश कुमार व कामोद कुमार को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये रून्नीसैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुंची तथा मृतक राजेश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक व जख्मी दोनों युवक 12 मई को ही दिल्ली से लौट कर घर आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है