पुपरी. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर फुलवरिया रोड में रविवार को बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी रमाकांत सिंह के पुत्र रितेश कुमार के रुप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, रितेश बाइक से घर जा रहा था. इसी क्रम में फुलवरिया रोड में बिजली के पोल से बाइक का जोरदार टक्कर हो गया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. सीतामढ़ी जाने के क्रम में रास्ते में ही रितेश की मौत हो गयी. रितेश के मौत की खबर मिलते ही परिवार व गांव में कोहराम मच गया तथा परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है