13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा हॉल्ट के पास मंगलवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी मो इब्राहिम के 26 वर्षीय पुत्र मो महबूब के रुप में की गयी है.

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा हॉल्ट के पास मंगलवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी मो इब्राहिम के 26 वर्षीय पुत्र मो महबूब के रुप में की गयी है. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, मो महबूब बाइक पर सवार होकर ससुराल से घर लौट रहा था. इसी बीच ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

सीएसपी संचालक से लूट मामले में प्राथमिकी

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मेहसौल-बघारी पथ पर मेहसौल गांव के चौड़ के समीप सोमवार को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा पिस्टल के बल पर टिकौली के एक सीएसपी संचालक से लूट मामले में स्थानीय थाना में दर्ज कर ली गयी है. सीएसपी संचालक पंकज कुमार ने बताया है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रूपये की निकासी कर वे अपनी बाइक से अपने सेंटर पर जा रहे थे. इसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर रोक लिया व पिस्टल के बल पर उनसे 77 हजार 500 रूपये लूट लिये.

210 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बैरगनिया. थाने की पुलिस ने सोमवार की रात बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर स्थित नंदवारा चौक के समीप 210 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मसहा आलम गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र छोटेलाल राय के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel