पुपरी.
नगर के वार्ड संख्या 10 बनिया टोला मोहल्ला में रात गलीनुमा सड़क पर खड़ी बाइक अचानक धू धू कर जल गयी. बाइक से उठ रहे आग की तेज लपट को देखकर घनी आबादी वाले मोहल्ले में हड़कंप मच गया. दहशत भरे माहौल में लोगों ने आग पर पानी छिड़ककर बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग शांत नही हो रहा था. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग का कर्मी व डायल 112 मोबाइल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार, बनिया टोला निवासी मनोज साह का पुत्र किशन कुमार अपनी बाइक घर के पास गलीनुमा सड़क पर खड़ी कर किसी काम से गया था. मोहल्ला के बच्चों ने बताया कि बाइक से पेट्रोल लीकेज हो रहा था. लोगों का मानना है कि संभव है कि पटाखा की आग बाइक में पकड़ लिया होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

