21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लकड़ी काटने से रोकने पर पीट पीटकर कर मौत के घाट उतारा

थाना क्षेत्र के विरार पंचायत अंतर्गत अधगांव में होलिका दहन की रात शीशम का लकड़ी काटने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

नानपुर(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के विरार पंचायत अंतर्गत अधगांव में होलिका दहन की रात शीशम का लकड़ी काटने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, मारपीट में दो अन्य व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी है. मृतक की पहचान अधगांव निवासी राम सकल राउत के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुअनि सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. मृतक की पत्नी मीना देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज में प्राथमिकी में गाढ़ा थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव निवासी मनोज कुमार, राम सकल राय, सुरेश राय, सोनू कुमार, शिव किशोर राय, संतोष राय, चितरंजन राय सहित 17 नामजद व पांच से सात अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया है. प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने बताया है कि 13 मार्च की रात्रि करीब 11.30 बजे परिजन सो रहे थे. इसी क्रम में गाछी से लकड़ी काटने की आवाज आ रही थी. शक होने पर जब पति वहां पहुंचे तो देखा कि आरोपित होलिका दहन को लेकर लकड़ी काट रहे थे. मना करने पर आरोपितों ने लाठी, डंडा व ईंट पत्थर से हमला कर दिया. चिल्लाने पर देवर राम सूरत राउत, पड़ोसी लक्ष्मण राउत एवं सोनू कुमार सहित अन्य लोग वहां पहुंचे तो सभी के साथ मारपीट करने लगे. पति को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जख्मी लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. रविवार को एसपी अमित रंजन व पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता भी घटनास्थल व मृतक के घर पहुंंचे. एसपी ने बताया कि अबतक चार आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई जारी है. उधर, स्थानीय विधायक मुकेश कुमार यादव ने मृतक के घर जाकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel