रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के ओलीपुर सरहंचिया निवासी स्व गुलजार प्रसाद सिंह के पुत्र रंजीत कुमार ने जमीन में मिट्टी काटने से मना करने को लेकर हुये विवाद के कारण मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. मामले में थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के स्व नंदकिशोर साह के पुत्र पप्पू साह व अनमोल साह के अलावा पप्पू साह के भाई संतोष साह व पुत्र राजन कुमार व साजन कुमार को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

