सुरसंड. नगर पंचायत के मुख्य चौक पर स्थित लक्ष्मण साह अतिथि सदन वियाहुत सभा में गुरुवार को पूरे भक्तिभाव से प्रतिमा स्थापित कर बलभद्र पूजा की गयी. आचार्य पुष्पेंद्र नाथ ओझा व पूजक संतोष कुमार के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के साथ ही आरती भी की गयी. इस पूजा में सभी जाति धर्म के लोगों ने पूजास्थल पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. पूजा समापन के पश्चात वियाहुत परिवार द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. पूजा के सफल संचालन में समिति के अध्यक्ष राजनारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष द्वय शिव दयाल प्रसाद व राजेंद्र प्रसाद, सचिव सुशील प्रसाद, उपसचिव सुभाष प्रसाद, कोषाध्यक्ष सागर कुमार उर्फ बिट्टू, संगठन व प्रचार मंत्री पारसनाथ प्रसाद, अंकेक्षक मनोज प्रसाद, संरक्षक नागेंद्र प्रसाद कमल, नागेंद्र प्रसाद व दिनेश कुमार के अलावा दर्जनों सदस्य कृतसंकल्पित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

