सीतामढ़ी. नगर निगम क्षेत्र में दर्जन भर जगहों पर सोमवार से आयुष्मान कार्ड बनना प्रारंभ हुआ. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पुनौरा धाम, गौशाला चौक, पुराना नगर परिषद कार्यालय, नगर निगम कार्यालय व नगर निगम का डुमरा शाखा कार्यालय समेत कई जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू किया गया. पहले ही दिन सैकड़ों आयुष्मान कार्ड बनाया गया. बता दें कि जिले में एक अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाले गरीब परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड से गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी में पांच लाख रुपये तक के इलाज में रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे, जिससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है