30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर निर्माण की घोषणा ऐतिहासिक कदम

बिहार सरकार द्वारा अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर के निर्माण की घोषणा पर श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री राजेश कुमार सुन्दरका ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.

सीतामढ़ी. बिहार सरकार द्वारा अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर के निर्माण की घोषणा पर श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री राजेश कुमार सुन्दरका ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि सीतामढ़ी वासियों के ह्रदय में बसी वर्षों पुरानी मांग के पूरा होने का समय आ गया है. महामंत्री सुन्दरका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, सीतामढ़ी के प्रभारी व ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी एवं सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से उनके आवास पर मिलकर सीतामढ़ी की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि माता सीता के मंदिर के निर्माण की घोषणा ऐतिहासिक कदम है, जिसकी लगातार मांग करते रहे हैं. मंदिर के निर्माण से सीतामढ़ी ही नहीं बिहार और पूरे देश के पर्यटन, राजनीति, सामाजिक समरसता पर सकारात्मक प्रभाव होगा. सरकार द्वारा इसी वर्ष अगस्त में शिलान्यास की बात कही गयी है. सबसे अच्छी बात यह है कि अयोध्या में श्रीराम तीर्थ स्थल को विकसित करने वाली मेसर्स डिजाइन एसोसिएट्स इन – कॉरपोरेट ही माता सीता के मंदिर का आर्किटेक्टर और कंसलटेंट का काम करेगी. अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी चारों ओर से नेपाल से घिरा है और पूर्व से भारत के हर क्षेत्र से पर्यटक आते रहे हैं. अब माता सीता के भव्य मन्दिर के निर्माण से पर्यटकों की संख्या में कई गुणा की वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel