10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव के खिलाफ पार्षदों, व्यवसायियों व आमजन का फूटा गुस्सा

नगर निगम के विभिन्न वार्डों के दर्जनों पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंच कार्यालय गेट पर तालाबंदी कर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सीतामढ़ी. हथिया नक्षत्र की दो दिन की बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. आलम यह है कि सोमवार को बारिश रुकने और मौसम पूरी तरह साफ होने के बावजूद जानकी स्थान, गौशाला, कोट बाजार, मंडल टोला, नुनिया टोली, नया टोला, श्रीकृष्णनगर, बसवरिया, राजोपट्टी, शांतिनगर, इंडस्ट्रियल एरिया, मधुबन, चकमहिला, मुरलिया चक इत्यादि इलाकों के सैकड़ों घरों में अभी भी बारिश का पानी घुसा हुआ है. वहीं, दर्जनों सड़कें, गलियां, आवासीय परिसर में जलजमाव से स्थानीय लोगों की हालत खराब है. जलजमाव से मुसीबतों का सामना कर रहे शहरवासियों में आक्रोश बढ़ गया है. यही कारण है कि सोमवार को शहर के कई इलाकों से आक्रोश की गूंज सुनायी दी. एक तरफ नगर निगम के विभिन्न वार्डों के दर्जनों पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंच कार्यालय गेट पर तालाबंदी कर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन किया, लेकिन पार्षद ललन प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान नगर आयुक्त या कोई अन्य अधिकारी पार्षदों को सुनने तक नहीं पहुंचे. पार्षदों का कहना था कि नगर आयुक्त गजेंद्र कुमार सिंह को कार्यभार संभाले करीब दो महीने हो चुके हैं, लेकिन वे कार्यालय में नहीं बैठते हैं. जनता और पार्षद अपने काम-काज को लेकर परेशान हैं, लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है. इस प्रदर्शन में पार्षद अंशुल प्रकाश, पार्षद पति मनीष पंडित, ललन प्रसाद, शत्रुध्न प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद साह, सीमांत खेशर, अमृतेश कुमार, अमरेंद्र सिंह बबलू, अमरेंद्र पासवान उर्फ गुड्डू पासवान व मो मोइनुद्दीन समेत नगर निगम के 32 वार्डों के पार्षद शामिल थे.

— गोला चौक व बड़ी मस्जिद के समीप सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

इधर, किराना मंडी कहे जाने वाले कोटबाजार इलाके के गोला चौक के समीप भी स्थानीय व्यवसायियों एवं निवासियों ने सड़क जाम कर नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहां के व्यवसायियों को जलजमाव के चलते काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय व्यवसायियों का कहना था कि नगर निगम टैक्स लेता है, लेकिन जनता के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है. वहीं, मेनरोड में सरावगी चौक से आगे बड़ी मस्जिद के समीप भी स्थानीय व्यवसायियों व निवासियों ने जलजमाव से परेशान होकर सड़क जाम कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

— बोले स्वच्छता पदाधिकारी

शहर के उन 16 खास स्थानों पर लगातार पंपसेट चलाया जा रहा है, जहां जलजमाव अधिक है. वरीय अधिकारियों द्वारा भी जायजा लिया गया है. जिन स्थानों पर जलजमाव की गंभीर संकट है, वहां से जल्द से जल्द जल निकासी कराने का प्रयास किया जा रहा है. दो दिन के अंदर जलजमाव की स्थिति पर काबू पा लिया जायेगा.

— आशीष कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी.

शहर में लगा महाजाम, घंटों तक परेशान रहे लोग

फोटो-39, शहर के मेहसौल चौक के समीप मुख्य पथ में लगा महाजाम.

सीतामढ़ी. जलजमाव के खिलाफ बड़ी मस्जिद, नगर निगम के समीप अस्पताल रोड व कोटबाजार के गोला चौक के समीप सड़क जाम व प्रदर्शन का प्रतिकूल असर शहर की सड़कों पर भी देखने को मिला. कुछ घंटे के लिये जानकी स्थान से लेकर शंकर चौक, गांधी चौक, महंत साह चौक, गोयनका कॉलेज, वीर कुंवर सिंह चौक, मेहसौल चौक, डुमरा रोड, बाइपास रोड, पुराना थाना रोड, सिनेमा रोड, सुरसंड रोड इत्यादि इलाकों में जाम लग गया. इस दौरान जाम में फंसकर आम राहगीरों व यात्रियों को अपनी मंजिल तय करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक पुलिस मशक्कत करते रहे. काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया जा सका और तब जाकर यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel