सीतामढ़ी. जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोस्तपुर-खैरवी चौक के समीप एनएच-22 पर शुक्रवार की देर रात को एक अज्ञात वाहन ने एक महिला व उसके दो साल के मासूम बेटे को कुचलकर फरार हो गया, जिससे मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत मां-बेटे की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र की चांदपुरा गांव निवासी हेमन महतो की करीब 28 वर्षीया पत्नी मंजू देवी व करीब दो वर्षीय सिद्धांत कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया पति हरिकिशोर सिंह व बैरहा बराही पैक्स अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया पति, टैक्स अध्यक्ष व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला खैरबी गांव में अपने रिश्तेदार के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होने आयी थीं. लगन के चलते हाइवे पर बड़ी संख्या में काफी रफ्तार से वाहनों की आवाजाही हो रही थी. लौटने के दौरान महिला व उसके मासूम बेटे को अज्ञात वाहन ने कुचलकर फरार हो गया. घटना के बाद परिवार के सदस्यों में चीख-पुकार मची हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

