सीतामढ़ी. नगर के जानकी स्थान पोखर के पास बुधवार को लू लगने से एक बुर्जुग व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बतायी जा रही है. पहचान भी नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े उक्त व्यक्ति को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 112 नंबर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क किनारे से उठाकर व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को 48 घंटे के लिए पोस्टमार्टम गृह मे सुरक्षित रखा गया है. बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि तेज धूप लगने के कारण मौत हो गयी है. दो माह पूर्व अपह्त लड़की बरामद बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के माधोपुर चतरी गांव से दो माह पूर्व अपह्त लड़की बुधवार को बरामद कर ली गयी. बताया गया है कि लड़की ने स्वयं थाना में सरेंडर कर दिया. इस संबंध में अपह्ता के पिता ने 24 अप्रैल 2025 को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लड़की को बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

