पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने मधुबनी जिला अंतर्गत रामपट्टी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति रामपट्टी निवासी निरंजन साह के पुत्र रविशंकर कुमार साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है. मारपीट व रुपये, जेवरात लूटने का आरोप, प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के सुनमनी टोल में मंगलवार की शाम मारपीट को लेकर सुधीर कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अशोक कुमार, रेणु देवी, चंदेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार, चंदन कुमार को नामजद अभियुक्त बताया है. इसमें मारपीट के क्रम में 25 हजार नगद व सोने के कुछ जेवरात लूट लेने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है