सीतामढ़ी. नगर के रीगा रोड स्थित मां लक्ष्मी भोजनालय के कर्मी के साथ मारपीट में पुलिस ने आरोपित गुदरी रोड निवासी राजेश साह को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में होटल संचालक मणिभूषण कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
चोरी मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार
सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी आरोपी रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी मुन्ना उर्फ मो वारीक साह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर वर्ष 2024 में चोरी का एक मामला दर्ज कराया गया था. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

