रीगा.
सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा टोले पटरहिया गांव में पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी युवक की शुक्रवार को इलाज के क्रम में पीएमसीएच, पटना में मौत हो गयी. मृतक अजीत कुमार(19 वर्ष) रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत के बभनगामा वार्ड नंबर तीन निवासी विश्वनाथ पासवान का पुत्र था. अभी तक परिजन की ओर से किसी प्रकार का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. पटना में पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचने के बाद उसका दाह संस्कार कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, अजीत पटरहिया गांव में पोल पर बिजली ठीक करने गया था. इसी क्रम में वह करेंट की चपेट में आ गया. उसे जल्दबाजी में सीतामढ़ी रेफर किया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया. मृतक अविवाहित था. शव घर पर पहुंचते ही चीख पुकार मच गयी. पंचायत के पूर्व मुखिया कामेश नंदन सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

