सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क सोना पट्टी स्थित नटराज बस्त्रालय के पास शनिवार की देर रात तीन से चार युवकों ने लाठी-डंडे व चाकू का भय दिखाकर बाइक सवार एक महिला से मंगलसूत्र व मोबाइल के साथ 18500 नकद लूट लिया. पीड़िता की पहचान नगर निगम वार्ड नंबर 6 विश्वकर्मा नगर निवासी रागनी प्रसाद के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार शिवहर जिले के दुमा निवासी दुखा कुमार अपनी पत्नी की बहन रागनी प्रसाद को बाइक पर बैठाकर सीतामढ़ी जंक्शन पर जालंधर जाने वाली ट्रेन में चढ़ाने के लिए जा रहा था. इसी बीच नटराज वस्त्रालय के पास तीन से चार युवक अपने हाथों में चाकू, लाठी डंडे, रड लेकर सड़क पर खड़े होकर बाइक को रोकवाया. बाद में चाकू मारने की धमकी देते हुए सोने का मंगलसूत्र, दो मोबाइल, पैन कार्ड व आधार कार्ड के साथ पर्स से 18500 रुपए लूट लिया. उसके बाद सभी वहां से निकल गए. इस संबंध दुखा कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है