23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : कल से संकुल स्तर पर आयोजित होगी तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

शिक्षा विभाग, खेल विभाग व राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल कार्यक्रम के तहत जिले के सभी संकुल स्तर पर गुरुवार से तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी.

डुमरा. शिक्षा विभाग, खेल विभाग व राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल कार्यक्रम के तहत जिले के सभी संकुल स्तर पर गुरुवार से तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी. जिसमें संकुल संसाधन केंद्र के संबंधित विद्यालय भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व बालीबॉल का आयोजन किया जायेगा. जिसमे अंडर-14 एवं अंडर-16 के बालक-बालिका भाग लेंगे. इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुभाष कुमार ने सभी एचएम व सीआरसी को पत्र भेजकर गाइडलाइन से अवगत करा दिया हैं. बताया गया हैं कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन व उन्हें अपने प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना हैं. संकुल स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा. प्रथम शिफ्ट सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक तो द्वितीय शिफ्ट 8.30 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित होगा. 22 मई को एथलेटिक्स व साइकिलिंग तो 23 मई को बालक वर्ग का कबड्डी व फुटबॉल एवं 24 मई को बालिका वर्ग का कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा.

— विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा प्रमाण-पत्र

इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. वहीं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया जायेगा. इस प्रतियोगिता को लेकर संकुल स्तर पर एक कमिटी का गठन किया गया हैं. जिसमे संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक, संकुल विद्यालय के शारीरिक शिक्षक, नामित संकुल खेल प्रभारी व स्थानीय थाना के एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया हैं.

— क्या कहते हैं अधिकारी

उक्त प्रतियोगिता को लेकर सभी संकुल को गाइडलाइन से अवगत करा दिया गया हैं. सभी कार्यक्रम ससमय आयोजित किया जाना हैं. सभी गतिविधियों का फोटो व वीडियो बनाकर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया हैं. साथ ही सभी गतिविधियों का फ़ोटो व वीडियो वाट्सएप के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है.

आलोक रंजन, जिला समावेशी समन्यवक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel