सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस सोमवार की रात बसबरिया चौक स्थित जगन्नाथ ठाकुर के गैरेज के पास छापेमारी कर देसी कट्टा के साथ शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बसबरिया चौक वार्ड नंबर 38 निवासी स्व शिवजी चौधरी के पुत्र रूदल चौधरी उर्फ संतोष कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम समेत अन्य धाराओं में कुल सात मामला दर्ज है. इस संदर्भ में आर्म्स अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

