परसौनी. देमा पंचायत में प्राथमिक साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में नामांकन शुरु हुआ. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिये संतोष कुमार ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया. हालांकि, सदस्य पद के लिये पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन 30 और 31 मई को दाखिल किये जायेंगे. नामांकन पत्रों की जांच दो व तीन जून को व नाम वापसी की तिथि पांच जून निर्धारित है. 12 जून को सुबह 7.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान व मतदान के बाद उसी रात को परसौनी मैलवार पंचायत भवन में मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे. कुल 1,274 मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे, जिनके लिए दो मतदान केंद्र मध्य विद्यालय, बलहा मुसहरी (उत्तरी एवं दक्षिणी) में बनाये गये हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सांख्यिकी पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर कुमार व दीपक कुमार पांडेय भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है