सुरसंड. गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने रविवार को विररख-बखरी गांव के बीच एसएच 87 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 900 बोतल देसी शराब व चार बाइक को जब्त करते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ भाग निकला. भाग रहे तस्करों को खदेड़ने के दौरान सुभाष कुमार नामक जवान के असंतुलित होकर गिर जाने से उसका एके 47 रायफल का बट टूट गया. वहीं, एक तस्कर रामकृष्ण राय भागने के क्रम में गिरकर जख्मी हो गया. उसका इलाज सीएचसी में पुलिस अभिरक्षा में कराया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सअनि अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में डीआइयू टीम के सहयोग से नगर पंचायत वार्ड संख्या छह निवासी दिनेश बैठा के पुत्र जीतू कुमार, वार्ड संख्या नौ निवासी संजीव साह के पुत्र रौनक कुमार व थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड संख्या 14 निवासी रामयुगल राय के पुत्र रामकृष्ण राय को गिरफ्तार किया गया. जबकि फरार हुए तस्कर की पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी प्रेमशंकर के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने शराब व बीआर 30के 3574, बीआर 30एएच 0255 समेत दो अनिबंधित बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है