मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में मंगलवार की सुबह से ही बैंक के बाहर सैकड़ों लोगों की कतारें लग गयी. भीड़ इतनी थी कि बैंक कर्मियों के पसीने छूट रहे थे. कैश की कमी के चलते बैंक कर्मियों द्वारा भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित भीड़ का जब गुस्सा फूटा तो बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को बैंक छोड़ बाहर निकलना पड़ा.
भीड़ में में शामिल अधिकांश लोग रुपयेकी निकासी करने आये थे, जबकि कुछ ऐसे लोगों की भी भीड़ थी, जो अपना पुराना नोट बदलवाने आये थे. हंगामा की सूचना मिलते ही आधा दर्जन पुलिस बलों के साथ सअनी सुभाषचंद्र सिंह बैंक पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझाबुझा कर शांत कराया व बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने स्थान पर बैठाया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक तरुण झा ने बताया कि जरूरत
अनुपात में काफी कम राशि मिल रही है. बैंक का संपर्क सीधे आरबीआई से है. सप्ताह में दो दिन रुपयेआता है, लेकिन आवश्यक मात्रा में राशि नहीं आ रही है. अगर यही हाल रहा तो बैंक कर्मियों को इसी तरह बार-बार ग्राहकों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा के तीन एटीएम से निकले रुपये : बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक गुंजेश कुमार सिंह ने बताया कि कैश की किल्लत के चलते मंगलवार को बैंक से ग्राहकों को निकासी की सुविधा नहीं दी गयी. हालांकि पांच में से तीन एटीएम में रुपये डाले गये, जिससे लोगों को कुछ सहूलियत मिल गयी.
प्रबंधक श्री सिंह का कहना था कि करीब 50 लाख रुपये का पुराना नोट बैंक के पास जमा है, लेकिन छोटे नोट नहीं होने के कारण परेशानी बनी हुई है. खुदरा रुपये कहां गया, यह समझ से परे है.
बैंकों में कैश की किल्लत
राजोपट्टी स्थित एक एटीएम पर लगी लंबी कतार.
उपडाकघर बरहरवा के ग्राहक.
कैश के अभाव में उपडाकघर में नहीं हुआ काम: सुप्पी : नोट बंदी के दो सप्ताह बाद भी मंगलवार को प्रखंड के लोगों की परेशानी कम होता दिखाई नहीं दिया. बरहरवा उप-डाकघर में सैकड़ो लोगों की लगी लाइन खड़े नंदलाल राय, जागनाथ साह, अच्छेलाल राय, सुनीता देवी व माला देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि वे लोग पिछले दो दिनों से शुबह से शाम तक राशि लेने के लिये आते उप-डाकघर आ रहे हैं, लेकिन शाम को बिना राशि लिये लौट जा रहे है. उक्त लोगों का कहना था कि रुपयेके अभाव में सब्जी खरीदने पर भी आफत हो गया है. दुकानदार अब उधार देने से कतराने लगे हैं. दीनानाथ पाठक,
हेमंत मिश्र, दीपक कुमार व राहुल सिंह का कहना था कि बैंक व पोस्ट ऑफिस ठीक से काम करना शुरू कर दे, तो परेशानी कम होगी. उप-डाक घर के उप-डाकपाल मदन कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन से राशि नहीं मिला है. राशि आते ही लोगो के नोट बदले जाएंगे. इधर, जिला डाक अधीक्षक आरपी साह ने बताया है कि सोमबार को बैंक से राशि प्राप्त नहीं हुआ. मंगलवार को राशि आने की पूरी संभावना है. यदि राशि आ जाती है तो बुधवार की सुबह से ग्राहकों को सुविधाएं दी जाएंगी.