धान खरीद करने के लिये दिये गये थे पैसे
Advertisement
27 लाख का गबन, तीन पैक्स अध्यक्षों पर एफआइआर
धान खरीद करने के लिये दिये गये थे पैसे न खरीद की और न बैंक को पैसे लौटाये प्रबंध समिति के तीन सदस्यों पर भी कार्रवाई सीतामढ़ी/परिहार : परिहार प्रखंड के तीन पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ गबन की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सहकारिता बैंक की ओर से तीनों पैक्सों को धान की खरीद […]
न खरीद की और न बैंक को पैसे लौटाये
प्रबंध समिति के तीन सदस्यों पर भी कार्रवाई
सीतामढ़ी/परिहार : परिहार प्रखंड के तीन पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ गबन की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सहकारिता बैंक की ओर से तीनों पैक्सों को धान की खरीद के लिये केसीसी ऋण दिया गया था. यह बात वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 15-16 की है. पैक्सों को धान की खरीद कर उसका चावल तैयार करा एसएफसी गोदाम में जमा कराना था, लेकिन तीनों पैक्सों द्वारा न तो धान की खरीद की गयी और न हीं बैंक को पैसे वापस. बैंक के एमडी ललन शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और बैंक की परिहार शाखा के प्रबंधक को तीनों अध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.
पत्र में एमडी ने प्रबंधक को चेतावनी दी थी कि निर्धारित अवधि के अंदर उक्त कार्रवाई नहीं किये जाने पर उनके एक वेतन वृद्धि को रोकने के साथ हीं अन्य कार्रवाई भी की जायेगी. प्रबंधक के बयान पर कांड संख्या 168/16 दर्ज की गयी है.
अब देना है सूद के साथ मूलधन
बबुरवन पैक्स अध्यक्ष अशेश्वर राय व प्रबंध समिति के सदस्य महेंद्र मांझी के नाम पर वर्ष 2014-15 में 13 लाख 59 हजार 671 रुपये का केसीसी किया गया था.
उक्त राशि का सूद 31 मार्च 16 तक 113040 रुपया हुआ. इस तरह कुल बकाया 1472711 रुपया होता है. प्राथमिकी में प्रबंधक ने कहा है कि अप्रैल 16 से सूद की राशि जोड़ कर मूलधन वसूल किया जायेगा.
69100 रुपये हुआ सूद : मनपौर पैक्स के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह व प्रबंध समिति के सदस्य रामकेवल सिंह के नाम पर वर्ष 2014-15 में 713105 का केसीसी ऋण किया गया था. उसका सूद 69100 रुपया हुआ. इस तरह सूद समेत मूलधन की राशि बढ़ कर 782205 हो गयी. इस कुल राशि में अब अप्रैल 16 से सूद की राशि जोड़ी जायेगी.
649354 रुपये बकाया : परसंडी के पैक्स अध्यक्ष पारस कुमार व प्रबंध समिति के सदस्य रामनाथ ठाकुर से फिलहाल 649354 रुपया वसूल किया जाना है. दोनों के नाम पर 577311 रुपये का केसीसी किया गया था. मार्च 16 तक उसका सूद 72043 रुपया हुआ था. इसमें अप्रैल 16 से सूद जोड़ा जाना अभी बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement