धू-धू कर जल रहा मंडप.
Advertisement
रीगा में महाविष्णु यज्ञ का मंडप जल कर खाक
धू-धू कर जल रहा मंडप. मेजरगंज/बेलसंड/रीगा : प्रखंड के कुंआरी मदन गांव में 6 माह पूर्व महाविष्णु यज्ञ का केंद्र मंडप दीपावली की रात जलकर राख हो गया. लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट में बना पंच मंजिला मंडप को देखने यज्ञ के बाद भी लोग आते थे. आग लगने से मंडप से निकल रहे गगनचुंबी […]
मेजरगंज/बेलसंड/रीगा : प्रखंड के कुंआरी मदन गांव में 6 माह पूर्व महाविष्णु यज्ञ का केंद्र मंडप दीपावली की रात जलकर राख हो गया. लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट में बना पंच मंजिला मंडप को देखने यज्ञ के बाद भी लोग आते थे. आग लगने से मंडप से निकल रहे गगनचुंबी ज्वाला को देख कर लोग यज्ञ स्थल की ओर दौड़ पड़े. वहां देखते-देखते हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. आबादी से दूर रहने के कारण मंडप के जलने से किसी को जान माल की क्षति नहीं हुई,
परंतु ग्रामीण आग लगाने में कसी असामाजिक तत्व का हाथ होने का संदेह करते हुए उसकी तलाश कर रहे है. इधर, बेलसंड प्रखंड के चंदौली गांव के छोटन ठाकुर के फूस के घर में सोमवार को आग लग गयी. स्थानीय लोग व अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया. पटाखे से आग लगी थी. उधर, पटाखे से ही रीगा प्रखंड के मझौरा गांव के राजदेव राय के घर में आग लग जाने से अनाज, कपड़ा व अन्य सामान जल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement