रून्नीसैदपुर/बेलसंड : कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस सोमवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया. प्रखंड अध्यक्ष मणिभूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय गांधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
Advertisement
कांग्रेस ने शहादत दिवस मनाया
रून्नीसैदपुर/बेलसंड : कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस सोमवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया. प्रखंड अध्यक्ष मणिभूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय गांधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद उस्मान, सुनील पासवान, विनय कुमार सिंह, सत्येंद्र […]
मौके पर पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद उस्मान, सुनील पासवान, विनय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह सत्यवादी, रविंद्र कुमार पिक्कू, लक्ष्मण पासवान, विरेंद्र पूर्वे, रंजीत साह व पूर्व अध्यक्ष हिफजुर्र रहमान समेत अन्य उपस्थित थे. इधर, बेलसंड प्रखंड के परतापुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी कर पुण्य तिथि मनायी गयी. दोनों के चित्र पर माल्यापर्ण करने वालों में क्रमश: नवीन कुमार राजन, नरेश मंडल, रामनरेश साह, योगेंद्र यादव, अजय मिश्र व प्रवीण कुमार झा शामिल थे.
याद की गयी इंदिरा गांधी : चोरौत . प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर के यदुपट्टी आवास पर सोमवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर वक्ताओं ने देश की चौथी व भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया. उनकी विलक्षण प्रतिभा की चर्चा की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी को लौह महिला का नाम दिया गया था. उनके शासन के दौरान बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत-पाक युद्ध हुआ था. उसके बाद बांग्लादेश का जन्म हुआ था. सिखों के पवित्र स्थल को आतंकियों से मुक्त कराने को लेकर चलाये गये ऑपरेशन ब्लू स्टार को ले इंदिरा गांधी के साहसी कदम की प्रशंसा की गयी. मौके पर मो बावला, सुशील मिश्र, राजीव कुमार, रंजेश कुमार व सकल मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement