छूट के साथ ही मिल रहा है आकर्षक उपहार
Advertisement
पहले से बुक हो चुकी हैं सैकड़ों बाइक
छूट के साथ ही मिल रहा है आकर्षक उपहार बाइक की खरीदारी को उमड़ रहे ग्राहक सीतामढ़ी : धनतेरस, दिवाली व छठ पर्व को लेकर खास कर प्रभात खबर की शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. गुरुवार को डुमरा रोड, नहर चौक स्थित श्रीराम बजाज में ग्राहकों की […]
बाइक की खरीदारी को उमड़ रहे ग्राहक
सीतामढ़ी : धनतेरस, दिवाली व छठ पर्व को लेकर खास कर प्रभात खबर की शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. गुरुवार को डुमरा रोड, नहर चौक स्थित श्रीराम बजाज में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. प्रो मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसे तो सभी मॉडलों की गाड़ी की बिक्री बढ़ी हुई है पर ग्राहक की पहली पसंद विक्रांत-15 व पल्सर के विभिन्न मॉडल बनी हुई है.
बताया कि इस अवसर पर ग्राहकों को विशेष छूट व आकर्षक उपहार दिया जा रहा है. बजाज फाइनेंस के तहत न्यूनतम ब्याज दर व 12 हजार के डाउन पेमेंट पर हाथों-हाथ गाड़ी दी जा रही है. कुछ बाइक जीरो प्रतिशत ब्याज पर भी दिया जा रहा है.
साथ हीं हर प्रकार की गाड़ी की खरीदारी पर आकर्षक उपहार की सुविधा उपलब्ध है. यहां बता दें कि शॉपिंग फेस्टिवल के तहत शहर के गिने-चुने प्रतिष्ठानों में शामिल श्री राम बजाज के अलावा एमके होंडा, पूजा बैट्री, राज टच, गंगा बैट्री, देव कंप्यूटर व बिरियानी महल आदि प्रतिष्ठान शामिल हैं, जहां खरीदारी को ग्राहकों की भारी भीड़ लग रही है.
अब तक 600 गाड़ियां बिकीं
प्रोपराइटर श्री गुप्ता ने बताया कि धनतेरस के दिन गाड़ियों की खरीदारी को बुकिंग चरम पर है. अब तक 200 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. कंपनी की ओर से इस माह में हजार गाड़ी बेचने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से अब तक 600 गाड़ी बिक चुकी है. शोरुम में विभिन्न रेंज की गाड़ियां उपलब्ध है, जिसमें 150 सीसी में विक्रांत हीं ऐसी गाड़ी है, जिसका माइलेज 70 किमी प्रति लीटर है. वैसे कंपनी की न्यू एवेंजर 150 सीसी, डिस्कवर 125, प्लेटिना 100, पल्सर 150 व 180 सीसी, सीटी-100 प्रमुख रूप से शामिल है. इसका माइलेज क्रमश: 55, 75, 100, 55, 50 व 110 किमी प्रति लीटर है. मौके पर रामलोचन गुप्ता, मेधु कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार व मनोहर झा समेत दर्जनों ग्राहक व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement