10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्ति के लिए चलेगा अभियान

रालोसपा(उपेंद्र गुट) के कार्यकर्ताओं की बैठक छठ के दिन कार्यकर्ता करेंगे घाटों की साफ-सफाई सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(उपेंद्र गुट) के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय राजोपट्टी स्थित परिसदन में जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान पर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा […]

रालोसपा(उपेंद्र गुट) के कार्यकर्ताओं की बैठक

छठ के दिन कार्यकर्ता करेंगे घाटों की साफ-सफाई
सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(उपेंद्र गुट) के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय राजोपट्टी स्थित परिसदन में जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान पर विचार विमर्श किया गया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष भुदेव चौधरी के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ता लोक आस्था के महान पर्व छठ के दिन प्रत्येक प्रखंड के एक गांव के छठ घाट की सफाई करेंगे. खुले में शौच से मुक्ति के लिए भी कार्यकर्ता उक्त गांव में स्वच्छता अभियान चलायेंगे.
13 नवंबर को केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोनपुर मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनेंगे. कहा गया है कि सभी कार्यकर्ता उस दिन खुरपी और कुदाल लेकर निजी वाहनों से सोनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
बैठक में प्रदेश महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि श्याम कुशवाहा, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, महंत कुशवाहा, बैद्यनाथ प्रसाद, मोहन साह, प्रमोद कुमार, उमेश कुशवाहा, सीताराम सिंह, जयकिशोर सिंह, बुद्धिनाथ सिंह, राजकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, नारायण साह, विकास सिंह, मो संजीर मंसूरी, नागेंद्र कुमार, रामाशंकर दास समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें