सीतामढ़ी : दिवाली व छह पर्व को लेकर शहर के पूजा बैट्री में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार की ओर से आकर्षक योजनाओं की लाभ दिया जा रहा है.
Advertisement
इनामों की बौछार से ग्राहक खुश
सीतामढ़ी : दिवाली व छह पर्व को लेकर शहर के पूजा बैट्री में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार की ओर से आकर्षक योजनाओं की लाभ दिया जा रहा है. इस क्रम में प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकान में खरीदारी करने वाले […]
इस क्रम में प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकान में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को विशेष लाभ दिया जा रहा है. ग्राहकों के लिए पूजा बैट्री की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. प्रो मो अमजद खां ने बताया कि मेहसौल रोड स्थित उनके प्रतिष्ठान में सभी रेंज का इंवर्टर, बैट्री, सोलर व स्टेपलाइजर उपलब्ध है. एक्साइड बैट्री व इंवर्टर एवं ल्यूमिनश बैट्री व इंवर्टर ग्राहकों को थोक मूल्य पर खुदरा में दिया जा रहा है. एसडीडीओ ट्यूबलर बैट्री 60 महीना के वारंटी पर 220 व 250 एंपीयर में उपलब्ध है. इसके साथ ही टफफूल बैट्री व पावर जोन ट्यूबलर बैट्री पर एक शानदार ट्रॉली मुफ्त दिया जा रहा है.
सभी प्रकार की गाड़ियों के लिये बैट्री लंबी गारंटी के साथ सस्ते मूल्य पर दिया जा रहा है. बताया गया कि पूजा बैट्री में सोलर प्लेट, टाटा पावर, एचबीएल पावर, ल्यूमिनश पावर व क्यूजम पावर समेत सभी कंपनी का सामान उपलब्ध है. खास बात यह है कि बिक्री के बाद सर्विस पर पूरा ध्यान दिया जाता है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. पूजा बैट्री की तरह इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले राज टज, प्रीमियम गैलरी, गंगा बैट्री, बिरियानी महल, देव कंप्यूटर, एमके होंडा व श्रीराम बाजार में भी ग्राहकों के लिए आकर्षक योजना बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement