ग्रामीण बैंक की परिहार शाखा.
Advertisement
मई से ही सीसीटीवी का यूपीएस है खराब
ग्रामीण बैंक की परिहार शाखा. कार्यावधि में ही काम करता है सीसीटीवी शाखा के दोनों द्वार पर नहीं लगा है कैमरा मकान के पीछे के रास्ते से आये थे अपराधी परिहार (सीतामढ़ी) : ग्रामीण बैंक की परिहार शाखा के कैश का सेफ लूटने से बच गया. अपराधियों के काफी प्रयास के बावजूद सेफ का ताला […]
कार्यावधि में ही काम करता है सीसीटीवी
शाखा के दोनों द्वार पर नहीं लगा है कैमरा
मकान के पीछे के रास्ते से आये थे अपराधी
परिहार (सीतामढ़ी) : ग्रामीण बैंक की परिहार शाखा के कैश का सेफ लूटने से बच गया. अपराधियों के काफी प्रयास के बावजूद सेफ का ताला नहीं टूट सका. अपराधी पूरी योजना के साथ बैंक को लूटने पहुंचे थे.
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शाखा के पांच ताला को काट कर अपराधी सेफ तक पहुंच चुके थे. उसका भी पहला ताला तोड़ा जा चुका था. उसके अंदर का ताला नहीं टूटने या खुलने के चलते राशि लूटने से बच गयी.
जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उसे देख कर पुलिस व शाखा प्रबंधक अनिलेश कुमार मान रहे हैं कि यह काम शातिर अपराधियों का है. कारण कि घटना को अंजाम देने यानी शाखा का ताला काटने के पूर्व अपराधी अलार्म का तार काट दिये थे. अपराधियों को पता था कि शाखा के अंदर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उनका कारनामा कैमरे में कैद न हो जाये, यह सोच सीसीटीवी का भी तार काट दिया गया था. इन्हीं कारणों से अपराधियों को शातिर किस्म का माना जा रहा है. शुक्रवार को शाखा बंद हुआ था और दो दिन बाद सोमवार को खुला.
प्रबंधक श्री कुमार व कर्मी जैसे ही शाखा में पहुंचे और ताला कटा हुआ देखा तो दंग रह गये. तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पहुंचे. पांच ताला काट कर अपराधियों के सेफ तक पहुंच जाने की बात सुन थानाध्यक्ष भी अवाक रह गये. प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि मई 16 से ही सीसीटीवी कैमरा का यूपीएस खराब है. उसे ठीक करने के लिए संबंधित एजेंसी को दिया गया है जो अब तक नहीं लौटाया है. बैंक अवधि तक ही सीसीटीवी कैमरा काम करता है.
बता दें कि द्वितीय तल पर उक्त शाखा है, जबकि प्रथम तल पर गोदाम है. माना जा रहा है कि अपराधी मकान के पीछे के रास्ते से आये होंगे. इसमें किसी की मिलीभगत की बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. पुलिस इन सारी बिंदुओं पर जांच करेगी.
शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. घटना शुक्रवार की रात से रविवार की रात के बीच की है. सेफ में ढ़ाई-तीन लाख रुपये थे जो लूटने बच गया.
बता दें कि शाखा के अंदर तो सीसीटीवी कैमरा है, पर कतिपय कारणों से शाखा के दोनों मुख्य द्वार पर कैमरे नहीं लगाये गये हैं. यह कैमरा लगाया गया होता तो बहुत हद तक अपराधियों का कारनामा कैमरे में कैद हो जाता और उन तक पहुंचने में पुलिस को आसानी होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement