28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ सकती है डीइओ महेश्वर साफी की मुसीबत

निगरानी इंस्पेक्टर ने मुख्यालय को भेजा पत्र डीइओ के खिलाफ मिली थी शिकायत सीतामढ़ी : विगत कुछ दिनों से विभिन्न कारणों से डीइओ महेश्वर साफी चर्चा व विवाद में रहे हैं. विवादों से उनका पीछा नहीं छूट रहा है. लोगों की माने तो उनका विवादों से निकट भविष्य में पीछा छुटना संभव भी नहीं है. […]

निगरानी इंस्पेक्टर ने मुख्यालय को भेजा पत्र

डीइओ के खिलाफ मिली थी शिकायत
सीतामढ़ी : विगत कुछ दिनों से विभिन्न कारणों से डीइओ महेश्वर साफी चर्चा व विवाद में रहे हैं. विवादों से उनका पीछा नहीं छूट रहा है. लोगों की माने तो उनका विवादों से निकट भविष्य में पीछा छुटना संभव भी नहीं है. अपने सख्त रवैये के चलते श्री साफी अपनों के लिए भी मुश्किल बन गये हुए हैं. उनके व डीपीओ स्थापना के बीच ताजा विवाद किसी से छुपा हुआ नहीं है.
इस बीच, नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर रहे निगरानी इंस्पेक्टर विनयानंद पाठक ने डीइओ श्री साफी की शिकायत निगरानी मुख्यालय से की है. इससे डीइओ की मुसीबत बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. श्री पाठक की उक्त रिपोर्ट से शिक्षा विभाग का माहौल और गरमा जाने की बात कही जा रही है.
डीइओ के तेवर में कमी नहीं
विवाद से संबंधित कई मामलों में नाम उछाले जाने के बावजूद डीइओ के तेवर में कोई कमी नहीं आयी है. डीपीओ स्थापना से कई बातों को लेकर उनकी ठनी हुई है.
इसका परिणाम आगे क्या होगा, यह तो बाद की बात है, पर विभाग पर बदनामी की लगी दाग को निकट भविष्य में मिटाना शायद ही संभव है. स्नातक शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के रूप में पदोन्नति का पत्र निर्गत करने में विलंब के चलते डीइओ शिक्षक संघों के निशाने पर हैं. आखिर किसके चलते पदोन्नति का यह मामला एक मजाक बन कर रह गया है और अब तक पत्र नहीं निकल सका है, इससे हर कोई वाकिफ है.
क्या है पूरा मामला : नियोजित शिक्षकों की जांच के लिए यहां निगरानी का कैंप कार्यालय है, जिसमें कल तक शिक्षक मुन्ना कुमार निर्मल, मनोज ठाकुर, ऋषिकेश चंद्र, सुदीश कुमार व रामकिशोर साह की प्रतिनियुक्ति थी. उक्त शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से इंस्पेक्टर श्री पाठक से डीइओ की शिकायत की गयी थी कि वे (डीइओ) एक दिन कैंप कार्यालय पहुंचे. उनके द्वारा चार-पांच शिक्षकों का प्रमाण पत्र बदलने का दबाव डाला गया. इस पर शिक्षकों ने उनसे कहा कि वे सभी प्रमाण पत्र छंटनी कार्य में लगे हुए हैं. जो भी बात कहनी है, अधिकारी (इंस्पेक्टर) से कहियेगा.
यह सुनते हीं डीइओ ने उक्त शिक्षकों को डांटना शुरू कर दिया. शिक्षकों की माने तो डीइओ ने कहा, वे वरीय पदाधिकारी हैं. इंस्पेक्टर उनके अधीन हैं. शिक्षकों को बरबाद कर देने की धमकी दी गयी. घटना के दिन ही शिक्षक श्री निर्मल ने मोबाइल पर डीइओ की बातों से इंस्पेक्टर श्री पाठक को अवगत करा दिया.
साथ ही डीपीओ स्थापना को भी जानकारी दी गयी. शिक्षकों ने बाद में इंस्पेक्टर को लिखित तौर पर बताया कि डीइओ की धमकी के बाद से वे सभी मानसिक तनाव में आ गये हैं और उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है. शिक्षकों की शिकायत से श्री पाठक ने निगरानी एसपी को पत्र भेज अवगत कराया है. इसकी सूचना निगरानी डीआइजी व आइजी को भी दी गयी है. इधर, इस बाबत जानकारी के लिए कॉल किये जाने पर डीइओ के मोबाइल पर घंटी होती रही, पर कतिपय कारणों से वे कॉल रिसीव नहीं कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें