दुस्साहस. दिल्ली जाने के लिए निकला था परिवार, चकमहिला बस स्टैंड की घटना
Advertisement
बस कर्मियों ने चार यात्रियों को पीटा
दुस्साहस. दिल्ली जाने के लिए निकला था परिवार, चकमहिला बस स्टैंड की घटना दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे यात्री बस से उतर जाने पर गुस्साये मां गायत्री परिवहन के बस कंडक्टर ने दिया घटना को अंजाम जवाबी कार्रवाई में बस कंडक्टर भी जख्मी सीतामढ़ी : नगर स्थित चकमहिला बस स्टैंड में गुरुवार […]
दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे यात्री
बस से उतर जाने पर गुस्साये मां गायत्री परिवहन के बस कंडक्टर ने दिया घटना को अंजाम
जवाबी कार्रवाई में बस कंडक्टर भी जख्मी
सीतामढ़ी : नगर स्थित चकमहिला बस स्टैंड में गुरुवार की सुबह बस कर्मियों की धांधली सामने आया.
मां गायत्री परिवहन बस कर्मियों द्वारा दिल्ली के लिए घर से निकले एक ही परिवार के महिला समेत चार यात्रियों के साथ मारपीट की गयी. हालांकि जवाबी कार्रवाई में बस कंडक्टर अजय पासवान भी जख्मी हो गया.
भीड़ देख कर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला शांत कराया और जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जानकारी के अनुसार जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव निवासी ओम प्रकाश यादव, श्याम यादव, राम बाबू यादव व नीलम देवी दिल्ली जाने के लिए घर से नगर के चकमहिला बस स्टैंड पहुंचे.
यहां से पटना जाने के लिए बस का इंतजार करने लगे. इसी बीच मां गायत्री परिवहन की बस आयी. कंडक्टर मुजफ्फरपुर व पटना जाने वाले यात्रियों को आवाज लगाने लगा. पीड़ित श्याम यादव पटना का नाम सुनकर बस में चढ़ गये. इसी बीच किसी ने श्याम यादव से कह दिया कि कंडक्टर झूठ बोल कर बैठाता है और मुजफ्फरपुर में जाकर उतार देता है. यह सुनकर श्याम यादव बस से नीचे उतर गये.
इसी बात पर अजय पासवान नामक बस कर्मी नीचे उतर कर श्याम बाबू यादव के साथ गाली-गलौज करने लगा और कॉलर पकड़ कर मारपीट करने लगा. श्याम यादव को मार खाता देख अन्य परिजनों ने विरोध किया तो उन लोगों के साथ भी बस कर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें महिला का नाम भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित यात्रियों को बस कर्मियों ने बस पड़ाव स्थित एक कमरे में ले जाकर मारपीट की. हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनो पक्षों के बीच समझौता कराने की पहल की जा रही थी. प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement