28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संलिप्त विभागीय कर्मियों पर होगी कार्रवाई : डीइओ

मामला विभूतिपुर प्रखंड में आपदा मित्र की बहाली का रुन्नीसैदपुर में व्यवसायी से मांगी 25 लाख की लेवी रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : माधोपुर सलतानपुर गांव के रहनेवाले व्यवसायी रामसेवक साह से 25 लाख की लेवी की मांग की गयी है. लेवी माओवादी एरिया कमांडर के नाम से मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर पूरे परिवार के […]

मामला विभूतिपुर प्रखंड में आपदा मित्र की बहाली का

रुन्नीसैदपुर में व्यवसायी से मांगी 25 लाख की लेवी
रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : माधोपुर सलतानपुर गांव के रहनेवाले व्यवसायी रामसेवक साह से 25 लाख की लेवी की मांग की गयी है. लेवी माओवादी एरिया कमांडर के नाम से मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर पूरे परिवार के हत्या की धमकी दी गयी. धमकी से व्यवसायी समेत उसका परिवार दहशत में है.
श्री साह ने रविवार को इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना है कि मोबाइल संख्या-7781089519 पर 20 जून से लगातार मोबाइल नंबर-7255931833, 8286881924 व 7352573998 से बदल बदल कर कॉल व मैसेज आ रहा है. कॉल करनेवाला व्यक्ति धमकी देते हुए 25 लाख लेवी
रुन्नीसैदपुर में व्यवसायी
की मांग करता है. मोबाइल बंद करने पर काम तमाम करने की बात कर रहा है. धमकी देने वाले ने कहा कि मेरा आदमी तुम्हारे पीछे लगा हुआ है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें