29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी. सीतामढ़ी व शिवहर में अाग का तांडव जारी

भहमा गांव में करीब 125 घर जले अमघट्टा में फिर छह घर जले सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के अमघट्टा गांव में बुधवार को करीब 11:30 बजे आग लगने से छह लोगों का घर जल गया. अग्निशामक दस्ता की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. पीडि़तों में मुस्मात रामरती देवी, राजेश राय व उमेश […]

भहमा गांव में करीब 125 घर जले

अमघट्टा में फिर छह घर जले
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के अमघट्टा गांव में बुधवार को करीब 11:30 बजे आग लगने से छह लोगों का घर जल गया. अग्निशामक दस्ता की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. पीडि़तों में मुस्मात रामरती देवी, राजेश राय व उमेश राय के अलावा अर्जुन राय, शत्रुघ्न राय व दरेश राय शामिल है.
बताया गया है कि इस अग्निकांड में अनाज, कपड़ा व नगद 15 हजार के अलावा फर्नीचर, जेवर व अन्य सामान जल कर राख हो गया. तीनों पीडि़तों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर रही है. राजेश व उमेश मजदूरी कर घर चलाता है. पीडि़ता रामरती देवी तबाही को देख फफक-फफक कर रो रही थी.
शत्रुघ्न व दरेश राय को 25-25 हजार की संपत्ति की क्षति होने की बात कही गयी है.
नानपुर में दो घर जला : नानपुर . प्रखंड के सिरसी गांव के पछियारी टोल में बुधवार को दिन के करीब 12 बजे अचानक आग लगने से भैरव मिश्र व धीरू मिश्र का घर जल गया. ग्रामीणों ने आग बुझाया. सीओ अशोक कुमार यादव मौके पर पहुंच पीडि़तों का जायजा लेने के साथ हीं उन्हें आवेदन देने को कहा ताकि सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें